Live India24x7

प्रेम्र प्रसंग संग धोखा देने पर युवती ने पंखे से लटककर दी जान

धार , ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार । पीथमपुर में वाटिका होटल के कमरे में पंखे से लटककर जान देने वाली जागृति सोलंकी निवासी महु की आत्महत्या का कारण प्रेम -प्रसंग एवं एक धर्म विशेष से ताल्लुक़ रखने वाला युवक जावेद से प्रेम करती थी इसी कारण जाग्रति ने आत्महत्या कर ली है पुलिस ने , आत्महत्या के लिए उकसाने एवं यौन शोषण का मामला दर्ज कर लिया है व जाँच कर रही है।जाग्रति सोलंकी के घर वालों को प्रेम प्रसंग का पता नहीं है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7