बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की इसी दौरान राजस्थान वाल्मीकि यूवा एक्ता संगठन के कार्यकर्ता गण वहां पहुंचे और जिस परिवार में बेटी कि शादी के शुभ अवसर पर संगठन की और से अपना आशीर्वाद देने पहुंचे और बच्ची को बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की और बदले में परिवार के बुजुर्ग श्री किशोरीलाल जी ने संगठन सभी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया संगठन के। आदरणीय अध्यक्ष श्री महेश तमोली ग्राम बहादुरपुर, उपाध्यक्ष दीपक गोयर भीकाहेडी, प्रदेश महासचिव मुकेश गोयर, गोविंदगढ़, प्रदेश सचिव, राजेन्द्र करोतिया मुबारिकपुर, मण्डावर वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जी, कठूमर से समाज सेवी राजवीर, धर्मवीर, डाबरी से राधेश्याम प्रधान, तिजारा से अनिल भिन्डवाल, मालाखेड़ा से महावीर,भन्डोडी से मनोज निन्दानिया , अमीचंद , मुकेश, मनोज , विजय कुमार पंच कार्यकारणी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे व संगठन द्वारा कन्या दान कर बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक अच्छा संदेश समाज को दिया दिनांक 17/04/2024 को ग्राम चिकनी अलवर (राजस्थान )

Author: liveindia24x7



