Live India24x7

राजस्थान के ग्राम चिकानी में दिनांक 17/04/2024 को वाल्मीकि समाज की बैटी की शादी के दौरान कुछ समाज सेवी लोग पहुंचे और बच्ची को उपहार के रूप में कन्या दान और बेटी को आशीर्वाद देते हुए

बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना की इसी दौरान राजस्थान वाल्मीकि यूवा एक्ता संगठन के कार्यकर्ता गण वहां पहुंचे और जिस परिवार में बेटी कि शादी के शुभ अवसर पर संगठन की और से अपना आशीर्वाद देने पहुंचे और बच्ची को बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की तस्वीर भेंट की और बदले में परिवार के बुजुर्ग श्री किशोरीलाल जी ने संगठन सभी कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया संगठन के। आदरणीय अध्यक्ष श्री महेश तमोली ग्राम बहादुरपुर, उपाध्यक्ष दीपक गोयर भीकाहेडी, प्रदेश महासचिव मुकेश गोयर, गोविंदगढ़, प्रदेश सचिव, राजेन्द्र करोतिया मुबारिकपुर, मण्डावर वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जी, कठूमर से समाज सेवी राजवीर, धर्मवीर, डाबरी से राधेश्याम प्रधान, तिजारा से अनिल भिन्डवाल, मालाखेड़ा से महावीर,भन्डोडी से मनोज निन्दानिया , अमीचंद , मुकेश, मनोज , विजय कुमार पंच कार्यकारणी के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे व संगठन द्वारा कन्या दान कर बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एक अच्छा संदेश समाज को दिया दिनांक 17/04/2024 को ग्राम चिकनी अलवर (राजस्थान )

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज