धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
बदनावर ।मनासा में 26 अप्रैल को गायरी, चौधरी ,समाज सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा सामूहिक समिति के अध्यक्ष विक्रम रमेश चंद्र चौधरी द्वारा बताया गया कि समाज के 26 जोड़े का विवाह संस्कार संपन्न करवाया जाएगा जिसमें सभी वर- वधु का विवाह पंडित आचार्य शम्बुलाल शुक्ला एवं अशोक कुमार उपाध्याय के आचार्यत्व में सम्पन्न होगा सामूहिक विवाह रजिस्ट्रेशन के लिए 20 हज़ार 551 ₹ का शुल्क समिति में जमा करना होगा इसके अलावा समाज के किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब आदी नशीले पदार्थ का उपयोग करने पर विवाह स्थल पर प्रवेश वर्जित रहेगा। वधू को समिति द्वारा सोने का मंगलसूत्र एवं चाँदी की बिछुडी कन्यादान मैं भेंट की जाएगी। समिति एवं
समाज के वरिष्ठजन युवा सभी इस आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं

Author: liveindia24x7



