लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पाल क्षत्रिय महासभा की बैठक आज सम्पन्न हुई महासभा के संरक्षक भगवानदीन पाल की अध्यक्षता में पाल क्षत्रिय आश्रम चित्रकूट में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में होने वाले बाँदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर मतदान करने का निर्णय लिया गया इस संबंध में समाज के सभी समाजसेवी नेता बुद्धिजीवी लोगो ने निर्णय लिया कि पाल समाज का लगभग एक लाख वोट किसके पक्ष में किया जाय इस विषय में दिनांक 28/04/24 दिन रविवार को एक बृहद बैठक में किया जाएगा और तय किया जायेगा । इस बैठक में प्रमुख रूप से पाल महासभा के संरक्षक जगमोहन पाल, जमुना प्रसाद पाल,महासभा के अध्यक्ष कुबेर पाल,उपाध्यक्ष विनय कुमार पाल एडवोकेट हाई कोर्ट ,कोषाध्यक्ष रामचरण पाल,विनोद पाल एडवोकेट,लवलेश पाल एडवोकेट, दिनेश पाल एडवोकेट, धर्मेंद्र पाल तहसील अध्यक्ष गयाप्रसाद पाल ,रमेश पाल ,सुरेश पाल ,नन्द लाल पाल ,मनोज पाल बैठक में शामिल सभी लोगो ने एक स्वर मे एक जगह वोट करने का निर्णय लिया!

Author: liveindia24x7



