नागरिक व पार्षद पत्रकार की पहल ठंडा पानी का लगाया वाटर कूलर
-10 साल से अधिक समय से था बन्द,अब हुआ चालू
बड़वानी।जिला मुख्यालय के रणजीत चौक स्थित सबसे पुराने प्याऊ जो कि सन 1976 में यह प्याऊ बना था। जो लगभग 10 साल से बंद था।जिसके कारण कई राह गिर व लोग पानी के लिए परेशान होते थे।जिसको देखते हुए वार्ड 6 के सभी नागरिको व पार्षद पत्रकार सचिन शर्मा के
द्वारा ठंडा पानी का वाटर कूलर लगाया गय। इसमें रंजीत चौक एमजी रोड कचहरी रोड के व्यापारी एवं आम लोगो के लिए 24 घंटे ठंडा जल की व्यवस्था की गई है।इस दोरान पार्षद व सचिन कैलाशचंद्र शर्मा,लाला भाई महाजन,राहुल अग्रवाल,मोहन कुमरावत (पूर्व पार्षद),गुरमीत सिंह गांधी,कन्हैयालाल ओछानी,अनिलजी मालवी,विजय परिहार,बबन भाई कुमरावत,मयंक गुप्ता एवं समस्त वार्ड वासियो का सहयोग मिला।
कई समय से वाटर कूलर लगाने था मन*
वार्ड नं 6 के पार्षद व पत्रकार सचिन शर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा वार्ड वासियों से कई समय से यह चर्चा चल रही थी।कि रहवासियों सहित राहगीरों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था कराई जाए।जिसके चलते सभी के सहयोग से यह वाटर कूलर लगवाया गया है।में सभी को धन्यवाद करता हु।