Live India24x7

Search
Close this search box.

चुनाव डियूटी में लगे अतिरिक्त पुलिस बल को अपर पुलिस अधीक्षक हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद चित्रकूट से लगाये गये पुलिस बल की पुलिस लाइन्स स्थितच कान्हा सभागार में ब्रीफिंग की गयी। द्वितीय व तृतीय चरण के निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु चुनाव डियूटी में लगे अतिरिक्त पुलिस बल को यात्रा तथा मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में हिदायत दी गयी साथ ही निर्देशित किया गया कि सतर्क एवं संवेदनशील रहकर चुनाव ड्यूटी करें यह एक महत्वपूर्ण ड्यूटी है । लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अभूतपूर्व योगदान देकर बूथ पर मतदाताओं के साथ विनम्र व्यवहार रखें। किसी भी व्यक्ति के द्वारा मतदान के दौरान कोई अव्यवस्था की जाती है या मतदान को शान्तिपूर्ण वा निष्पक्ष होने से प्रभावित किया जाता है तो किसी भी दशा में उस व्यक्ति/अराजकतत्वों को रोकें तथा तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दें । बाद ब्रीफिंग अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा पुलिस लाइन्स चित्रकूट से बसों को हरी झण्डी दिखाकर पुलिस बल को रवाना किया गया  इस दौरान चुनाव डियूटी में लगे समस्त पुलिस बल को लंच बॉक्स, रास्ते के लिये नास्ता एवं फर्स्ट-एड किट भी प्रदान की गयी एवं सभी से कहा गया कि कोई बस से रास्ते में नहीं उतरेगा, सभी कर्मचारीगण एक साथ गन्तव्य तक जायेंगे   इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन्स राज कमल, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7