जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात। कथरी गाँव में बीते सोमवार को गाली गलौज करने के दौरान हुए झगड़े में नाहर सिंह (50) की डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने शुक्रवार रात नाहर सिंह के हत्यारोपी अश्वनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से खून सना डंडा बरामद कर लिया है।सट्टी थाना क्षेत्र के कथरी गांव में 15 अप्रैल की रात गांव के नाहर सिंह (50) की घर के बाहर लकड़ी के डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच जांच पडताल कर परिजनों से घटना की जानकारी ली थी। मामले में मृतक के बेटे आजाद ने पड़ोसी अश्वनी के खिलाफ पिता की डंडे से पीटकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही थी। शनिवार को पुलिस ने डढी की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। सटटी थानाध्यक्ष शिवशंकर ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि नाहर सिंह का हत्यारोपी अश्वनी डढी पुलिया के समीप खड़ा है। पुलिस ने आनन फानन में अश्वनी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर खून से सना डंडा बरामद किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घटना के दिन वह नाहर सिंह के दरवाजे से निकलकर अपने घर जा रहा था तभी पडोसी नाहर सिंह गाली गलौज करने लगा गुस्से में आकर डंडे से पीटकर नाहर सिंह की हत्या कर दी।