आज होगी देवताओं की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा
बड़वानी।जिला मुख्यालय पर श्री साई शनैश्वर सेवा संस्थान मन्दिर में मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू होगया है। 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक तीन दिवसीय प्रांत प्रतिष्ठा महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। 20 अप्रैल को प्रातः 7:30 बजे से देवताओं का पूजन हुआ जिसके बाद अग्नि स्थापना की गई।फीर यज्ञ स्वहाकार, पुष्पाधिवास, पत्राधिवास, फलाधिवास, घृताधिवास मिष्ठान्नाधिवास, धुपाधिवास, देवताओं का स्पनन महास्नान, शयनाधिवास हुआ।वही आज 21 अप्रैल 2024 रविवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रसाद वास्तु, कूर्मचक्रम, देवताओं की स्थापना प्राण प्रतिष्ठा, शिखर महामस्तकाभिषेक दोप. 12 बजे पूर्णाहुति, आरती, कन्यापूजन एवं महाप्रसादी का वितरण होगा।
बड़वानी क्षेत्र में होने वाला यह विशेष पंच कुण्डीय प्राण प्रांतिष्ठा महोत्सव श्री सिद्ध शनि गजानन शक्ति पीठ सनावद के संस्थापक प्रखंड वास्तुविद ज्योतिष आचार्य आचार्य श्री संदीप जी बर्वे के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में संपन्न होगा।इस अनुष्ठान में 3100 रुद्राक्ष विशेष रूप से विधि विधान से अभिमंत्रित किए जाएंगे ओर जो उपस्थित श्रद्धालुओं रहेंगे उन्हें वितरित किए जाएंगे