Live India24x7

वीर हनुमाना अति बलवाना जन्मोत्सव की पूर्व संध्या निकली शोभायात्रा 

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान कि रिपोर्ट

आज जिलेभर में भक्तिभाव से मनेगा हनुमानजी का जन्मोत्सव

बड़वानी। रामभक्त हनुमानजी का जन्मोत्सव कल 23 अप्रैल को शहर सहित जिलेभर में भक्तिभाव से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व से ही जिलेभर के हनुमान मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गए हैं। सोमवार शाम को शहर में भी संगीतमय माहौल में भक्तिभाव के साथ हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान हनुमानजी के भजनों की धुन चारों ओर सुनाई दी। शहर में श्री संकटमोचन हनुमानजी की भव्य शोभायात्रा मुख्य मार्गों से निकाली गई। भक्तों ने जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया।सोमवार को शहर की सेगांव टेकड़ी स्थित श्री संकटमोचन हनुमानजी की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शहर के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और धर्मलाभ लिया। पालकी यात्रा झंडा चौक में इंद्रभवन स्थित श्रीराम मंदिर से शुरू होकर चल समारोह के रूप में मुख्य मार्गों से होते हुए सेगांव स्थित श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुंची, जहां समापन किया गया। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर पूरे मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है। यात्रा के दौरान जगह- जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका के बाहर स्वागत किया गया।

आज 23 अप्रैल को होगा विशाल भंडारा

समिति सदस्यों ने बताया कि 23 अप्रैल मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के महापर्व पर प्रातः 4 बजे से अभिषेक होगा।उंसके बाद प्रातः 5.45 बजे जन्म उत्सव एवं आरती ओर हवन प्रातः 8 बजे से होगा।वही जिसके बाद विशाल भण्डारा सायं 5 बजे से प्रारंभ होगा। मन्दिर समिति ने

समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार, ईष्ट मित्रों सहित पधारकर धर्मलाभ लेने का आव्हान किया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज