Live India24x7

04 अभियुक्तों के कब्जे से 50 लीटर कच्ची व 25 क्वार्टर देशी शराब बरामद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों के कब्जे से 50 लीटर कच्ची व 25 क्वार्टर देशी शराब बरामद की

(i).उ0नि0 यूटी0 दिव्याश पाण्डेय थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1.अजमत पुत्र शफूर 2.दीनदयाल पुत्र भगवानदीन निवासीगण वियावल थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 20-20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 60आबाकरी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह थाना राजापुर* तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त जितेन्द्र सोनकर पुत्र जगलाल सोनकर निवासी गुइयांपुरवा कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।- दरोगा बालकिशुन थाना भरतकूप तथा उनके हमराही द्वारा अभियुक्त रामप्रकाश पुत्र रामजियावन त्रिपाठी निवासी टिटिहरा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट को 25 क्वार्टर देशी शराब क साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना भरतकूप में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज