सतना 26 अप्रैल को
वरिष्ठ पत्रकार चीफ़ ब्यूरो लाइव इंडिया 24*7 के अरुण गर्ग ने पोलिंग बूथ क्रमांक 85 शासकीय हाई स्कूल धावरी में पहुंचकर उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोगकर स्वच्छ एवं निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य को मजबूत करने के लिए सतना लोकसभा के समस्त बूथ में जाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि निर्भीक होकर बिना किसी लालच में आए हुए स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को वोट करे।
वरिष्ठ पत्रकार अरुण गर्ग ने कहा है कि द्वितीय चरण के मतदान में सतना लोकसभा के नागरिक अपनी जिम्मेवारी और कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए लोकतंत्र में हर एक वोट महत्वपूर्ण है अपना वोट लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।
अरुण गर्ग ने कहा कि वोट देने से पहले मतदाता पहचान पत्र,आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज का उपयोग कर मतदान किया जा सकता है। साथ ही अरुण गर्ग का परिवार भी मतदान में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।