Live India24x7

रतलाम के गुंडे की हत्या का ख़ुलासा, हत्या का कारण रंजिश, एवं अनैतिक कार्य

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

बदनावर ।कानवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत  महू नीमच नेशनल हाईवे फोर लाइन से लगी खजुरिया प्रधानमंत्री सड़क मार्ग के किनारे अज्ञात युवक की लाश मिलने की खबर पुलिस को मिली  पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल के बाद मीडिया को जानकारी दी अज्ञात व्यक्ति की लाश की खबर को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। कानवन पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात लाश का खुलासा करते हुए पहचान में बताया कि राहुल उर्फ़ बबलू उर्फ़ बम पिता हरिदास बैरागी रतलाम डीडी नगर का जिलाबदर बदमाश गुंडा है तथा इस पर कई अपराधी प्रकरण दर्ज होने के कारण लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर किया गया था।  कानवन थाना क्षैत्र कि घटना होने पर कानवन पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बकलवार के निर्देश एवं बदनावर एसडीओपी शेर सिंह भूरिया के मार्गदर्शन में कानवन थाना निरीक्षक राम सिंह राठौर के नेतृत्व में व उप निरीक्षक मोहन जाट व उमेश मिश्रा कि टीम गठित की गई कानून पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सूक्ष्मता से जांचकर अज्ञात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसका खुलासा करते कानवन टीआई रामसिह राठौर ने बताया कि अपराधी प्रवृत्ति में संलग्न गुडा़ बदमाश राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम के द्वारा रतलाम की नव युवती लड़की को अगवा कर इंदौर ले गया इस दौरान लड़की चकमा देकर जैसे -तैसे अपने पिता के पास रतलाम पहुंच गई बाद में लड़की के पिता ने  लडकी को अपने मामा के घर इंदौर छोड़ दी । इसकी भनक लगते ही अपराधी राहुल उर्फ बबलू उर्फ बम मामा के घर इंदौर पहुंच कर डराने धमकाने लगा इस बात से परेशान होकर दयाराम उर्फ भुरु राठौर और उसके साथी अमर उर्फ़ कालू पिता गोविंद सोनी धीरज शाह नगर रतलाम व राजेंद्र उर्फ राहुल पिता शांतिलाल राठौर बाजना बस स्टैंड मानक चौक में मिलकर बदमाश राहुल बम को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और सरवटे बस स्टैंड से नामी जिला बदर गुंडे को फोर्ड फोर व्हीलर वाहन में बिठाकर अपहरण किया  मौका पाकर रास्ते में गला दबाकर हत्या कर दी बाद में महू नीमच मार्ग से लगे खजुरिया प्रधानमंत्री सड़क के नजदीक लाश डाल दी गई राहगिर कि सुचना पर कानवन पुलिस अज्ञात लाश के संबंध में गुमशुदगी की तलाश की को लेकर मिडिया को जानकारी दी। कानवन पुलिस ने अज्ञात  को लेकर मीडिया को जानकारी दी जिसका खुलासा एसडीओ की शेर सिंह भूरिया के निर्देश पर कानवन थाना प्रभारी निरीक्षक राम सिंह राठौऱ ने आज मीडिया के माध्यम से किया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7