लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
अवैध तमंचा कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा 10 वर्षों से फरार, 10 हजार के इनामी, मफरुर अपराधी को 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर एवं नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल रजि0 नं0 GJ01 VP3211 के साथ गिरफ्तार किया गया । चौकी प्रभारी सरैंया यदुवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुक्तिधाम से हरदौली पुरवा की तरफ जाने वाले रास्ते से मु0अ0सं0 107/2014 धारा 504/506 भादवि0 व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट में 10 वर्षों से फरार, माननीय न्यायालय से मफरुर घोषित व 10 हजार रुपये के इनामी अपराधी संजय सिंह उर्फ सुक्खू सिंह पुत्र स्व0 देवराज सिंह उर्फ चम्बुल सिंह निवासी ग्राम गढचपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को 01 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर एवं नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल रजि0 नं0 GJ01 VP3211 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा पूंछतांछ में बताया कि मैंने वर्ष 2014 में मैने गांव के ही अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ मारपीट की थी जिसने मेरे खिलाफ मुकदमा लिखवाया था उसके बाद मैं अहमदाबाद भाग गया था, चोरी छिपे गाँव में आता था अपनी सुरक्षा के लिये मैं तमंचा रखता हूँ । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के आधार पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 81/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा बरामदशुदा मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया ।