Live India24x7

Search
Close this search box.

घर बैठ बोटिंग की अपील हुई नाकाम कई बुजुर्ग विकलांग नहीं पहुंच पाए मतदान केन्द्र

 बियुरो चीफ लाइव इंडिया/तुलसीदास बैरागी

 

सतना:लोकशभा सतना विधान सभा नागोद में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कर दिया बड़ा खेल, घर बैठ कर वोटिंग की अपील हुई नाकाम,कई बुजुर्ग और विकलांग नही पहुंच पाए मतदान केंद्र और नही डाले वोट , 93 साल के बुजुर्ग डालना चाहते थे वोट,सतना कलेक्टर से शिकायत के बाद भी अपने मत से वंचित हुए बुजुर्ग, ग्राम कोंडर में पोलिंग क्रमांक 61 के अंतर्गत रामकरण विश्वकर्मा उम्र 93 वर्ष के है साथ ही विकलांग हैं ग्राम चुनहा के पोलिंग क्रमांक 63 के रामानन्द गौतम 93वर्ष के हैं जिनका वोट घर बैठे पड़ना चाहिए ,बीएलओ की सूची को सहायक निर्वाचन अधिकारी नागौद ने किया नजरंदाज और काफी बुजुर्ग और विकलांग वोट से हुए वंचित ।

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज