धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 26 अप्रैल 2024/ लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वीप अंतर्गत जिला स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मतदाता जागरूकता पर आधारित इस पोस्टर प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में जिले के युवक-युवतियों ने सहभागिता की और निष्पक्ष, निर्भीक मतदान को प्रेरित करने का संदेश देने वाले सुंदर चित्र पोस्टर पर उकेरे। कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी पोस्टर्स को प्रदर्शनी के रूप में प्रदर्शित किया गया। सीईओ जिला पंचायत सविता झानिया, सीजेएम संदीप सिंह, सहायक कलेक्टर विशाल धाकड़, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बीके शुक्ला सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उक्त प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किए जाने के संदेश दिए गए। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संजय लाहोरी को प्रथम, प्रथम मारू को द्वितीय तथा आरती शर्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रतिभागियों को पुरस्कार के रूप में शील्ड, प्रमाण पत्र एवं नगद धनराशि अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। प्रतियोगिता के निर्णायक ललित कला महाविद्यालय के प्रेम सिकरवार, अनूप श्रीवास्तव एवं प्रवीण शर्मा रहे।