Live India24x7

धार जिले के निसरपुर जनपद शिक्षा केंद्र के ब्लॉक ऐकडेमिक कोऑर्डिनेटर पर लोकायुक्त संभाग इंदौर की ट्रैप कार्रवाई

आवेदक श्री दशरथ बामनिया पिता श्री सीता राम , उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रसवा, तहसील कुक्षी, ज़िला धार

 

बृजमोहन गर्ग, ब्लॉक ऐकडेमिक कोऑर्डिनेटर, जनपद शिक्षा केंद्र निसरपुर, ज़िला धार म प्र

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

कुक्षी ।आवेदक की पत्नी श्रीमती सीमा बामनिया द्वारा वर्ष 2017 से ग्राम रसवा विकासखंड निसरपुर में शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवम् आंगनवाड़ी में गायत्री स्वसहायता समूह के माध्यम से मध्यान्न भोजन के संचालन का कार्य किया जाता है। निसरपुर विकासखण्ड के विद्यालयों के निरीक्षण का कार्य आरोपी द्वारा किया जाता है।मध्याह्न भोजन हेतु गेहूं एवम् चावल शासन द्वारा निशुल्क प्रदान किया जाता है , इसके अतिरिक्त 12,000रू की राशि प्रति माह शासन द्वारा तेल ,दाल, मसाले, सब्ज़ी, लकड़ी आदि हेतु समूह के खाते में जमा की जाती है । दिनांक 20/3/24 को आरोपी द्वारा आवेदक को बुलाकर कहा कि तुम्हारी पत्नी स्वसहायता समूह चलाती है जिसके लिये शासन द्वारा प्रतिमाह राशि प्रदान की जाती है अगर तुम्हारी पत्नी आगे भी समूह का संचालन करना चाहती है तो मुझे 3000 रू प्रतिमाह देना होंगे नहीं दोगे तो मैं समूह द्वारा चलाये जा रहे मध्याह्न भोजन के संबंध में ख़राब रिपोर्ट भेजकर तुम्हारी पत्नी का समूह से नाम हटवा दूँगा।जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को की गई। जिसका सत्यापन कराया गया और आज उप पुलिस अधीक्षक आर डी मिश्रा के नेतृत्व में निरीक्षक राहुल गजभिये, निरीक्षक राजेश ओहरिया, विजय , आशीष, अनिल, कृष्णा की टीम द्वारा आरोपी बृजमोहन गर्ग को आवेदक से 3000 रू की रिश्वत लेने पर ट्रैप किया गया।धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 अन्तर्गत मौक़े पर कार्यवाही की जा रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज