Live India24x7

आदर्श मतदान केंद्र पहाड़ी निवार में दोपहर 12:00 बजे तक 35% मतदान

ब्यूरो चीफ लाइव इंडिया जगदंबा पाठक कटनी

लोकसभा के द्वितीय चरण के मतदान में खजुराहो लोकसभा सीट से पहाड़ी निवार मतदान केंद्र पर सुबह 7:00 बजे से मतदान आरंभ हुआ जिसमेंसुबह से 10:00 बजे तक लोगों की लंबी कतार व भीड़ दिखाई दी इसके बाद मतदांताओं का आना धीरे-धीरे कम होता नजर आया जैसे-जैसे धूप तेज होती गई इस तरह से मतदान पर कमी देखी गई इसी तरह पहाड़ी पंचायत के आश्रित ग्राम देवरी सनी में 52% मतदान की जानकारी संबंधित अधिकारी द्वारा दी गई साथ ही मीडिया वालों से अंदर न प्रवेश करने एवं एएसआई द्वारा मीडिया कर्मियों से बहस की गई धीरे-धीरे खजुराहो लोकसभा के प्रत्याशीका भाग्य मत पत्तियां में शाम 6:00 बजे तक बंद हो जाएगा जो 4 जून को फैसला होगा कि किसकी विजय होती है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7