Live India24x7

Search
Close this search box.

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 16 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी, 3 दिवस में देना होगा जवाब

  धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा     

धार, 26 अप्रैल 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (मेन पॉवर मेनेजमेंट) जिला पंचायत सविता झानिया ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत विधानसभा क्षेत्रों में पीओ एवं पी-1 का कर्मचारियों को निर्वाचन प्रशिक्षण का दायित्व सौंपा गया था।  जिसका प्रषिक्षण गत दिवस विधानसभा मुख्यालयों पर आयोजित किया गया। निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण प्रषिक्षण में जिले के 16 कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है। इनमें शासकीय कन्या हाईस्कूल टाण्डा के सहायक शिक्षक थावरिया बामनिया, एकीकृत बाल विकास परियोजना बाग के सहायक ग्रेड-2 कमल कुमार शिन्दे, शासकीय कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय लोहारी के माध्यमिक शिक्षक भीमसिंह सोलंकी, शासकीय हाईस्कूल निम्बोल निसरपुर के अध्यापक दिनेश मोरे, शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय घटबोर के माध्यमिक शिक्षक दिलीपसिंह मण्डलोई, नर्मदा विकास संबंध मनावर के उपयंत्री गोविंदसिंह चौहान, शासकीय बालक उचत्तर माध्यमिक विद्यालय सुन्द्रैल की व्याख्याता ममता चौरसिया, शासकीय कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय धामनोद की व्याख्याता स्वाति आचार्य, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उप संचालक उद्याान धार देवेन्द्र वर्मा, बदनावर के काछीबडोदा की शिक्षक उर्मिला जमरा, जवाहर नवोदय विद्यालय मुलथान की पीईटी रजनी मीणा, सीएम राईज नागदा की शिक्षक संगीता बघेल, शासकीय कन्या हाईस्कूल सागौर के माध्यमिक शिक्षक अनुभा जैन, शासकीय उचत्तर माध्यमिक विद्यालय देदला के माध्यमिक शिक्षक्ष प्रवीण शर्मा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा धार के मानचित्रकार जीडी कौशल तथा बालक उचत्तर माध्यमिक विद्यालय पीथमपुर के प्रधानपाठक अवधराज यादव शामिल है। उक्त कर्मचारियों को आयोजित प्रशिक्षण में अपनी अनुपस्थिति के संबंध में अपना प्रतिउत्तर कार्यालय प्रमुख के माध्यम से 3 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज