Live India24x7

Search
Close this search box.

बरगांव उपार्जन केंद्र के नाम से शहपुरा में अनाज खरीदी का किसानों ने किया विरोध

शहपुरा।जिले की सबसे बडी अनाज खरीदी केन्द्र बरगांव का अचानक 15 वर्षों के बाद शहपुरा में उपार्जन केंद्र बनाया गया जिसका विरोध किसानों ने किया और सरकार से मांग की है कि खरीदी केन्द्र बरगांव में ही संचालित किया जाए ।ज्ञात हो की विगत वर्ष इसी उपार्जन केंद्र में किसानों के अनाज को अमानक बताकर अनाज वापिस किया गया था और किसानों को परेशान किया गया था जिसका किसानों ने विरोध भी किया था ।इस वर्ष रवी की फसल की खरीदी के लिए बरगांव उपार्जन केन्द्र के नाम से शहपुरा बेयरहाऊस में अनाज खरीदी केन्द्र बनाया गया है जिससे क्षेत्र के किसान बहुत नाराज हुए और कल रात्रि अकस्मिक बैठक का आयोजन किया गया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन की रणनीति बनाई गई ।इसी क्रम में आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने अपनी जायज मांग को लेकर तहसीलदार शहपुरा को ज्ञापन सौंपकर बरगांव उपार्जन केन्द्र बरगांव में किए जाने की मांग की है और 3 दिवस में बरगांव उपार्जन केन्द्र में पुनः खरीदी की मांग की है ।ज्ञापन के दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, अधिवक्ता दयाराम साहू, सोनलाल परस्ते, अयोध्या प्रसाद सोनी, मन्नू साहू, कृष्णा सोनी, मकरंद साहू, तुलसीराम साहू, शिवकुमार, कैलास तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, मनीष साहू, ब्रजमोहन, कृपाराम साहू, यतेन्द्र साहू, हर्षित साहू, निर्मल कुमार साहू, नंदकिशोर झारिया, संतकुमार, टेकचंद साहू सहित सैकडो किसान उपस्थित रहे है ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7