Live India24x7

दिनांक 29 4 2024 को दोपहर 2:00 बजे पुलिस को मृतिका गंदिया बाई धुर्वे पति जोहान

सैयद इसाक अली लाइव इंडिया न्यूज़ 24/7 डिंडोरी

सिंह उम्र 45 वर्ष निवास अमदरी अमरपुर का शव खेत में संदिग्ध मिला जिस पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 302 ता हि का प्रकरण दर्ज़ किया गया जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सामनापुर कामेश धूमकेतु चौकी प्रभारी अमरपुरअतुल हरदहा द्वारा जांच हेतु तत्काल रवाना आरोपी जोहान सिंग सिंह धुर्वे पिता बसोर धुर्वे द्वारा पत्नी पर चरित्र संदेश को लेकर शक करता रहता था और गला दबाकर कर हत्या कर दिया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायलय पेश किया गया टीम में थाना प्रभारी समनापुर कामेश धूमकेतु चौकी प्रभारी अमरपुर अतुल हरदहा ,एएसआई खेत सिंह मरावी, साधु धुर्वे प्रधान आरक्षक कृष्णपाल ,संतोष धुर्वे ,भारत बसंत शामिल रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7