लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बरगढ़ श्री राकेश मौर्य तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्ता अभियुक्त कुसुम कली पत्नी तिलकधारी निवासी कुरियाडीह(सुरगवां) थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 35 लीटर कच्ची शराब, 01 क्विंटल लहन व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया, बरामदशुदा लहन मौके पर नष्ट किया गया । इस क्रम में अभियुक्ता सरोज देवी पत्नी मिठाई लाला वर्मा निवासी कुरियाडीह(सुरगवां) थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 42 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बरगढ़ में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये ।