Live India24x7

Search
Close this search box.

लोटस इंटरनेशनल स्कूल में भाई -बहन की जोड़ी ने मारी बाज़ी

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

सादुलपुर । अल्पसंख्यक समाज के इन दो बच्चों ने ग्रामीण परिवेश में रहकर भी और माता -पिता के कम शिक्षित होने के बावजूद सिक्षा के उच्च स्तर को प्राप्त किया है इनके इस परीक्षा परिणाम ने स्कूल , शिक्षक एवं माता -पिता को गौरवान्वित कर दिया है समाज को भी प्रेरणा मिलती है ऐसे दो नौनिहाल कु. गुल अफसा कक्षा-फ़र्स्ट मैं 94 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है बालिका के भाई मोहम्मद शोएब अख़्तर ने कक्षा छठी में 96.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, ज्ञात हो कि बालक- बालिकाएं कटलावदा निवासी अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हाजी शबाब पटेल एवं अईशा सिद्दिका इनके माता- पिता है स्कूल के डायरेक्टर जितेन्द्र सिंह राजावत ने माता -पिता एवं दोनों बच्चों को बहुत – बहुत बधाई ,शुभकामनाएं प्रेषित की है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज