Live India24x7

चौकी प्रभारी समेत दो उपनिरीक्षकों को गैर जनपद तबादला होने पर दी गई विदाई

 

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू

कानपुर देहात। राजपुर बीते दिनों जनपद के कई थानों में तैनात उपनिरीक्षकों का गैर जनपद तबादला होने पर बीते दिनों एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने थानों व चौकी में तैनात उपनिरीक्षकों के तबादला होने पर व्यापारी व क्षेत्रीय लोगों ने फूल माला पहनाकर विदाई समारोह आयोजित किया गया। तथा उपनिरीक्षकों के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
राजपुर चौकी प्रभारी पंकज कुमार व थाने में तैनात दिनेश प्रताप सिंह का गैर जनपद तबादला होने पर कस्बे के संभ्रांत लोगों ने चौकी प्रभारी पंकज कुमार व उपनिरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह को भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह में कस्बे के लोगों ने चौकी प्रभारी पंकज कुमार व दिनेश प्रताप सिंह प्रभात के कार्यकाल की सराहना की। विदाई समारोह में स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था समेत कानून व्यवस्था में सुधार लाने के प्रयासों की सराहना की। समाजसेवी दीपक मिश्रा,लईक खां,अरशद मंसूरी, शिवकुमार, कुलदीप ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने को किए गए प्रयासों के लिए उनका आभार जताया। 6 माह के कार्यकाल में चौकी में आए फरियादियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की। कम समय में क्षेत्र क्राइम करने वाले लोगों के दिलों में डर व पुलिस मित्र व सहयोगियों के अलावा आम जनमानस में मित्र पुलिस का व्यवहार देखने को मिला। वहीं नवांगतुक थाना अध्यक्ष दिनेश गौतम समेत समस्त पुलिस कर्मियों व क्षेत्रीय लोगों ने दोनों उपनिरीक्षकों को बारी बारी से फूल माला व मिठाई खिलाकर विदाई दी। इस दौरान थाना प्रभारी दिनेश गौतम, उपनिरीक्षक अभिषेक चौहान, रामाशंकर पाल, नरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल सनवेद कुमार, प्रदीप कुमार, जयकुमार, विवेक तोमर, योगेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विकास कुमार, अमित कुमार, दीपक मिश्रा, शिवकुमार, अरशद मंसूरी, लईक खां, कुलदीप कुमार, रामू कटियार, मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7