Live India24x7

शिवमहापुराण कथा का हो रहा आयोजन, शिव महिमा सुनकर धन्य हुए श्रद्धालु

 बदनावर ,रिपोर्टर महेंद्र जायसवाल

बदनावर ।ग्राम बिडवाल के अंतिम छोर पर गांगी नदी किनारे स्थित पंचवटी श्री बिल्केश्वर महादेव धाम पर 9 दिनों तक शिव की महिमा का बखान किया जा रहा है आज कथा का दूसरा दिन था श्री बिल्वपत्र शिवमहापुराण कथा का वाचन आचार्य पंडित आशुतोष जी शर्मा द्वारा किया जा रहा है, सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने आ रहे हैं वही धर्मलाभ ले रहे है दूसरे दिन की कथा में श्री शर्मा ने कथा में आदि शिवलिंग की पूजन विधि बताई वही श्री शिवमहापुराण कथा में 5 मई को होगा शिव – सती विवाहोत्सव वही कथा का समापन 10 मई को होगा, दूसरे दिन की कथा विश्राम के बाद आरती एवं प्रसादी का वितरण किया जा रहा है

liveindia24x7
Author: liveindia24x7