धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 5 मई 2024/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 संसदीय क्षेत्र क्रमांक-25 धार-महू के निर्वाचन में भाग ले रहे अभ्यर्थियो का तीन बार लेखा निरीक्षण कराया जाना अनिवार्य है। इसके परिपालन में अभ्यर्थियों के लेखे का द्वितीय निरीक्षण 6 मई एवं तृतीय निरीक्षण 10 मई को व्यय प्रेक्षक मोहम्मद शमशाद आलम (आईआरएस) द्वारा निर्धारित किया गया है। इस हेतु अभ्यर्थी स्वयं अथवा अभ्यर्थी द्वारा अधिकृत निर्वाचन व्यय अभिकर्ता उक्त निर्धारित तिथियों को प्रातः 11.00 बजे व्यय लेखा रजिस्टर, अद्यतन बैंक पासबुक, चेकबुक, व्हाउचर आदि के साथ जिला पंचायत सभाकक्ष धार में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि प्रथम निरीक्षण 30 अप्रैल को कर लिया गया।