Live India24x7

अवैध मदिरा  के 8 प्रकरण  पंजीबद्ध किए

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 5 मई 2024/  लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार एवं  सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन  में सहायक जिला आबकारी अधिकारी नानूराम अलावा के नेतृत्व मे अवैध मदिरा  के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत् वृत्त धरमपुरी के ग्राम सुंद्रेल, ग्राम अहीरवास , पगार फटा, हाजीपुर खलघाट , ग्राम डेगांव , ग्राम पदवी नदी के किनारे पर  दबिश देकर हाथ भटृटी मदिरा 204.0 बलक लीटर  एवं महुआ लहान 2530 किलो  जप्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत  8 प्रकरण  पंजीबद्ध कर  विवेचना में लिया गया।   उपरोक्त जप्त  मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 2 लाख 83 हजार 600  रुपए है  । उपरोक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी  नानूराम अलावा, आबकारी उप निरीक्षक प्रज्ञा मालवीय के द्वारा किया ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7