Live India24x7

लड़की को धर्मांतरण से बचाने विश्व हिंदू परिषद की बहने उतरी सड़कों पर अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया 24*7

सतना:- ✍️सतना के धवारी चौराहा में विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की बहनों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ज्ञापन

अनुविभागीय अधिकारी सतना नीरज खरे के हाथों सौपा विगत दिनों आदर्श नगर निवासी वैष्णवी हिंदू लड़की को जिस प्रकार से धर्मांतरण और लव जिहाद का शिकार बनाया गया उसका विरोध सतना में व्यापक तरीके से चालू हो गया ।
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विपिन सिंह ने कहा सतना के विभिन्न थानो में धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाएं जिस प्रकार से सामने आ रही हैं उससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है आगामी दो दिनों में पूरे जिला भर मे इसका असर देखने को मिलेगा विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय से मांग की है की लड़की को धर्मांतरण और लव जिहाद से बचाकर माता-पिता के हाथों सौपा जाए साथ ही वन स्टाफ सेंटर से रहस्यमय तरीके से आरोपी के साथ साथ गांठ कर गायब करने वाले कोलगवां थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी रामानुज शर्मा वन स्टाफ सेंटर की महिला कर्मी ज्योति और शर्मा मैडम को तत्काल बर्खास्त किया जाए , साथ ही यह भी मांग की गई कि सतना में लव जिहाद की आने वाली घटनाओं को शिकायत पर तत्काल कार्रवाई किया जाए विश्व हिंदू परिषद ने मांगे ना माने जाने पर आगे भी आम जनमानस के साथ आंदोलन की राह पर चलने की बात कही है, ज्ञापन सौंपने वालों में से मातृशक्ति से सीमा सिंह, रजनी गुप्ता, रीता त्रिपाठी, निशा जायसवाल, सविता गुप्ता ,मंजू श्रीवास्तव, रीता पयासी, राजकुमारी शुक्ला, नीता सोनी, सुषमा मिश्रा, सुधा शुक्ला, अंजली मिश्रा,ममता गुप्ता, तारु मिश्रा, अर्चना शुक्ला, रश्मि मिश्रा, प्रज्ञा गौतम, अंजू पांडे गुड्डी वर्मा, रानी कुशवाहा, सृष्टि कुशवाहा, दीप्ति वर्मा, अंजना तिवारी, रतन मिश्रा, कल्पना मिश्रा, आरती शुक्ला, रत्ना निगम, रचना गुप्ता, सुलेखा गुप्ता, उषा गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी योगेश तिवारी, सागर गुप्ता, राम जी, राजबहादुर मिश्रा, नरेश शुक्ला, विक्रम चौधरी, विपिन सिंह, सचिन शुक्ला, रावेंद्र सिंह, अबीर द्विवेदी, बबलू श्रीवास्तव, सुमित परोहा, राजू परवंदा, मनीष शर्मा, आदर्श त्रिपाठी, अनंत मिश्रा, अभय खरे, कमलेश बाबू, राकेश मिश्रा सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे

अमित कामरानी
ज़िला प्रचार प्रमुख विहिप

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज