Live India24x7

अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा वैशाख अमावस्या मेला डियूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर सतर्कता पूर्वक डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम एवं अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी नोडल अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की अध्यक्षता में वैशाख अमावस्या मेला हेतु डियूटी में आए बाह्य जनपद एवं जनपद चित्रकूट के अधि0/कर्मचारीगणों की ब्रीफिंग की गयी । ब्रीफिंग के दौरान बाह्य जनपदों से आये पुलिस बल तथा जनपद चित्रकूट के पुलिस बल को अमावस्या मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया गया । सभी अपने-अपने डियूटी पॉइन्ट पर समय से पहुंचेगें तथा सतर्क रहकर ड्यूटी चार्ट के मुताबिक डियूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । डियूटी के दौरान सभी श्रद्धालुओं से नम्रतापूर्वक व्यवहार करें तथा डियूटी के दौरान कोई भी समस्या होती है तो अपने लाइजनिंग अफसर को अवगत कराते हुये उच्चाधिकारियों को सूचना दें ।

ब्रीफिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय,क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज