रायसेन l
शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत स्नातक बीए, बीएससी तथा बी कॉम और स्नातकोत्तर एमए, एमएससी तथा एमकॉम प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश के लिए ई-प्रवेश पंजीयन प्रक्रिया 01 मई से शुरू हो गई है। प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं स्वयं अथवा एमपी ऑनलाईन के कियोस्क के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज अपलोड करते हुए ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं।
सत्र 2024-25 से महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अनेक नवीन विषय व पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। बीए पाठ्यक्रम अंतर्गत पूर्व से संचालित हिन्दी अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र व राजनीतिशास्त्र के साथ भूगोल, इतिहास तथा संस्कृत विषय प्रारंभ किए जा रहे हैं। इसी प्रकार बीएससी में भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, जन्तुशास्त्र व गणित के साथ-साथ कम्प्यूटर साइंस तथा बायोटेक्नॉलाजी नवीन विषय के रूप में समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र व अर्थशास्त्र के साथ अंग्रेजी व उर्दू में तथा एमएससी पाठ्यक्रम हेतु नवीन विषयों के रूप में भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, जन्तुशास्त्र व गणित में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं।
नियमित प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्राएं स्नातक प्रथम वर्ष के लिए 20 मई 2024 व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष हेतु 21 मई 2024 तक प्रथम चरण में ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं।