बसपा प्रत्यासी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया
लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पिपरौढ़ गांव में बीते रविवार दोपहर लगभग 1:00 बजे जहां आपस में ममेरे फुफेरे भाई ,शनी पाण्डेय (12) पुत्र बालगोविंद अपनी बुआ के बेटे शालिगपुर पहाड़ी निवासी छोटू मिश्रा पुत्र दिनेश 12 वर्ष दिनेश के साथ रविवार को गांव के तालाब में नहाने गया था। जहां गहराई वाले स्थान में जाने से दोनों बच्चे डूब गए वहीं मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने दोनों बच्चों को अचेत अवस्था में पानी से बाहर निकाला और मऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया पर परिजनों ने द्वारा दोनो दोनों बच्चों को प्रयागराज चिकित्सकों को दिखाने को इच्छा जाहिर करते हुए प्रयागराज रवाना हो गए, किंतु वहां से भी परिजन निराश होकर लौट आए।घटना के बाद से गांव में शोक व्याप्त है, तो सूचना पाकर बीएसपी सांसद प्रत्यासी मयंक द्विवेदी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया,वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को दोनों बच्चों के शवों का जिला मुख्यालय में पोस्टमार्टम कराया है