Live India24x7

पाँचवें चरण में जनपद चित्रकूट में होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु आवण्टित सीपीएमएफ फोर्स का चित्रकूट पुलिस द्वारा भव्य स्वागत किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मऊ अजीत कुमार पाण्डेय,प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी श्याम प्रताप पटेल एवं प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 को शान्तिपूर्ण और भयमुक्त सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद को आवण्टित एस0एस0बी फोर्स का पुष्प गुच्छ देकर/पुष्प माल पहनाकर एवं जलपान कराकर भव्य स्वागत किया गया । जिसमें थाना मऊ,थाना मानिकपुर अन्तर्गत नवीन फायर स्टेशनों में एवं थाना पहाड़ी अन्तर्गत सुषमा स्वरुप इण्टर कॉलेज में जवानों के रुकने के सम्बन्ध में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7