Live India24x7

जिला निर्वाचन अधिकारी एवम् राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयों द्वारा मशीनों को चिन्हित करके मांकपोल किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर आज चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में 236- चित्रकूट विधानसभा एवं 237- मानिकपुर विधानसभा की ईवीएम मशीनों की कमिश्निंग के कार्यों को देखा तथा विभिन्न पार्टियों के राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयों द्वारा मशीनों को चिन्हित करके मांकपोल भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कर्वी/मऊ मानिकपुर को निर्देश दिए की राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयों को रेंडम ईवीएम मशीनों को चिन्हित कराकर मांकपोल कराया जाए, एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारीयों के रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कराया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से पोलिंग पार्टियों के रवानगी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम की भी व्यवस्थाएं अभी से ही कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, उप जिलाधिकारी मऊ राकेश कुमार पाठक, तहसीलदार मऊ विजय यादव, तहसीलदार कर्वी वाचस्पति सिंह, नायब तहसीलदार कर्वी मंगल सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज