Live India24x7

शासकीय चिकित्सालय में इलाज के साथ घायलो को ढाई-ढाई हजार रुपए की आर्थिक सहायता 

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 22 मई 2024/ तेंदुए के हमले से घायल चार व्यक्तियों का शासकीय चिकित्सालय में इलाज कराया गया साथ ही ढाई-ढाई हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। वन विभाग के सरदारपुर एसडीओ एसके रणशोरे ने बताया कि धार जिले के अमझेरा के समीप वनग्राम बड़खोदरा (हाथीपावा) में नदी के पास कराड़ (घाटी) में वनक्षेत्र में निजी उपयोग हेतु बांस काट रहे 4 ग्रामीणो गजेन्द पिता अनसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी हाथीपावा, कालु पिता सोहन उम्र 30 वर्ष निवासी बड़खोदरा,  मुनसिंह पिता तौलिया उम्र 40 वर्ष निवासी हाथीपावा एवं  नानुराम पिता दरियाव उम्र 51 वर्ष निवासी बड़खोदरा पर बुधवार को तेन्दूआ द्वारा हमला कर घायल कर दिया दिया।
सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुचा, तब तक ग्रामीणो द्वारा उन चारो व्यक्तियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमझेरा में उपचार के लिये भर्ती कराया जा चुका था।घायलो को प्राथमिक उपचार उपरांत शासकीय एम्बूलेंस में जिला चिकित्सालय भेजा गया। आस-पास के ग्रामो में तेन्दूए के मूवमेंट के सम्बंध में ग्रामीणो को समझाईश दी गई। मौके पर तेन्दूए को रेस्क्यू करने हेतु पिंजरा लगाया गया है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज