राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर शहपुरा के 60 सेवादारों ने प्राचीन देवी मढ़िया तालाब में की साफ-सफाई
डिण्डौरी। कलेक्टर विकास मिश्रा के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से स्वच्छता का अनूठा सेवाकार्य मैया अभियान के तहत आज राधा स्वामी सत्संग व्यास सेंटर शहपुरा के 60 सेवादारों ने अभूतपूर्व सेवा करते हुए देवी मढ़िया तालाब में साफ-सफाई की। स्वच्छता परिवर्तन देख सभी का मन गदगद हो उठा। इस अभियान में नगर परिषद शहपुरा का अमला भी सहयोग में उपस्थित रहा।

Author: liveindia24x7



