Live India24x7

जिला चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर 11 बच्चों को चिन्हांकित उपरांत आवश्यक निःशुल्क सर्जरी के लिये भेजा

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा     
धार, 24 मई 2024/ जन्मजात विकृतियों से ग्रस्त बच्चों के उपचार के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में गत दिवस जिला भोज चिकित्सालय धार में कटे-फटे होठ एवं तालू सहित अन्य जन्मजात बिमारियों से ग्रस्त 0 से 18 वर्षीय बच्चों के उपचार के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लाहोटी हॉस्पिटल भोपाल के विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं दल की उपस्थिति में किया गया। शिविर में आर.बी.एस.के. मोबाईल हैल्थ टीम के द्वारा जिले के समस्त विकासखंडो के मैदानी स्तर पर चिन्हांकित 45 बच्चो का परीक्षण किया जाकर 11 बच्चों को चिन्हांकित किये जाने के उपरांत आवश्यक निःशुल्क सर्जरी हेतु भेजा गया। शेष 34 बच्चो को फॉलोअप श्रेणी में रखा गया है।
जिला भोज चिकित्सालय धार में आयोजित निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.नरेन्द्र पवैया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.मोहन जमरा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.ईश्वर रावत, जिला अर्ली इंटरवेंशन सेंटर मैनेजर एम. बुन्देला सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर आमजन से इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7