अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो सतना सिटी कोतवाली थाना के महज 10 मीटर दूर गल्ला मंडी में खुलेआम सट्टा खिलाया जा रहा है
और बेखौफ होकर सट्टा पर्ची काटी जा रही है और खेलने वालो लगा रहता है जमवाड़ा वहां लगा रहता है उक्त मंडी में सुबह से किसानों का महिलाओं का पुरषों और का खरीदी बेची काम लगा रहता है पर सट्टा खिलाने वाले कल्लू जायसवाल कितने बेयकौफ है ये समाज में कितना असर पड़ेगा ये पुलिस अधीक्षक को अपने संज्ञान में लेना होगा इस समय शहर में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है कल्लू जायसवाल को पुलिस प्रशासन का कोई डर भय नहीं है अगर डर होता तो शायद वह समाज को दूषित करने का कार्य नहीं किया जाता कल्लू जायसवाल को पुलिस का किसी भी प्रकार प्रकार का डर नहीं है किस तरीके से सतना शहर में किस तरीके से पुलिस का प्रशासन चल रहा है यह तो एक बानगी है वहां आने पर जाने पर अक्सर वहा देखा गया है कि कल्लू जायसवाल के कुछ गुर्गे बैठे रहते हैं और इस विषय को लेकर विरोध करो तो कितनी बदतमीजी से बात गुर्गे के द्वारा की जाती है इसका अंदाजा वहां जाने के बाद ही लगाया जा सकता है अब यह देखना होगा की सतना सिटी कोतवाली टी आई शंखधर द्विवेदी इस अपराध को किस नजर से देखते हैं और कितना संज्ञान में लेते हैं ये आने वाला वक्त बताएगा