लाइव इंडिया/ब्यूरो चीफ तुलसीदास बैरागी
सतना: पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में एस डी ओ पी नागौद श्रीमती विदिता डागर (IPS) द्वारा ‘ आगे बढ़ते कदम: युवा नशा निवारण ‘कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत अनुभाग के सभी थाना क्षेत्रों को नशा मुक्ति की दिशा में ले जाने के लिए कदम बढ़ाए जा रहे हैं । इसमें मादक पदार्थों की खेती, परिवहन, वितरण एव सेवन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। युवा पीढ़ी ही हमारा भविष्य है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए यह आवश्यक है कि हम उन्हें मादक पदार्थों जैसे कि शराब,गाँजे, अफ़ीम, कोरेक्स सिरप इत्यादि के सेवन व नशे से बचाएं । इसी आवश्यकता को मद्धेनज़र रखते हुए थाना प्रभारी जसो रोहित यादव के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया जसो थाना प्रभारी रोहित यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरदननाथ जंगल मे दो व्यक्तियो के द्वारा चार डिब्बो मे शराब भरकर बेचने के लिये रखे होनो की सूचना मिली थी , सूचना पर जसो पुलिस द्वारा जंगल की घेराबन्दी कर दो बदमाशो को पकडा जिन्होने अपने नाम पते पवन उर्फ प्रदीप रावत पिता प्रेमलाल रावत 20 साल निवासी ग्राम गुढा थाना उचेहरा और लवकुश पिता सियाशरण कोल 25 साल नि. ग्राम गुढा बताए । उनके कब्जे से चार प्लास्टिक के डिब्बे मे कुल 60 लीटर अवैध देशी महुआ शराब मिली जिसकी जप्ती की कार्यवाही कर दोनो ही बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है । दोनो के विरूद्ध धारा-34(2) आबकारी अधिनियम का दर्ज कर किया गया है । पकडे गए दोनो ही बदमाशो की कुर्दननाथ मंदिर मे आने वाले महिला पुरूष मित्रो को जबरजस्ती जंगल मे ले जाकर उनसे छीना झपटी करने और दुर्व्यवहार करने की शोहरत है । जिसके संबंध मे सघन पूछताछ की जा रही है ।
जप्त मसरुका – 60 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब कीमती 12000 रुपये ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम पता – 1.पवन उर्फ प्रदीप रावत पिता प्रेमलाल रावत उम्र 20 वर्ष निवासी
गुढ़ा थाना उचेहरा ,2.लवकुश कोल पिता सियाशरण कोल उम्र 25 वर्ष निवासी गुढ़ा थाना उचेहरा जिला सतना । सराहनीय भूमिका – उनि.के.एन मिश्रा ,प्रआर संजय सिंह, संतकुमार प्रजापति ,आर. रावेन्द्र रायकवार,राहुल द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही ।