शास. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायसेन में 04 जून को होगी मतगणना
रायसेन l जिले में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की मतगणना रायसेन स्थित शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में 04 जून को की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में लोकसभा निर्वाचन की मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए एआरओ सहित अन्य अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण भाग है। यह कार्य सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराना है। निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में जारी किए गए दिशा-निर्देशों का गणना कक्षों में अक्षरशः पालन सुनिश्चित किए जाए।
कलेक्टर श्री दुबे ने कहा कि विदिशा लोकसभा में शामिल सभी आठों विधानसभाओं के पोस्टल बैलेट तथा ईटीपीबीएस मतों की गणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में निर्धारित कक्षों में की जाएगी। यहीं जिले के सांची, सिलवानी, भोजपुर तथा उदयपुरा विधानसभा के ईवीएम मतों की मतगणना की जाएगी। उन्होंने मतगणना दिवस पर सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट तथा ईटीपीबीएस मतों की गणना की जाएगी। इसके उपरांत ईवीएम मतों की गणना की जाएगी। पोस्टल बैलेट की मतगणना हेतु 16 टेबिल लगाई जाएगीं। प्रत्येक टेबल पर एक एआरओ, एक सुपरवाईजर, एक माइक्रो आर्ब्जवर तथा दो सहायक की ड्यूटी रहेगी। कलेक्टर श्री दुबे ने मतगणना परिसर में प्रवेश, गर्मी को देखते हुए दवाईयां, मतगणना सूचनाओं का चक्रवार आदान-प्रदान, स्ट्रांग रूम से मतगणना केन्द्र तक ईवीएम को लाने, ले-जाने, पोस्टल बैलेट की गणना आदि सभी व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिले की विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा एआरओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।