Live India24x7

समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन 05 जून तक

 

रायसेन l राज्य शासन के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के निर्देशानुसार विपणन वर्ष 2024-25 में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत ई-उपार्जन पोर्टल पर ग्रीष्मकालीन फसल मूंग एवं उडद को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 05 जून तक निर्धारित की गई है। रायसेन जिले में किसानों की सुविधा के दृष्टिगत ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु किसान पंजीयन कार्य के लिए 49 पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं।

फसलों के ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर पंजीयन की व्यवस्था, पंजीयन केन्द्रों के निर्धारण, पंजीयन केन्द्रों पर भौतिक एवं मानव संसाधनों की व्यवस्था, कृषकों के पंजीयन एवं सत्यापन की प्रक्रिया आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। किसानों को फसल बेचने के लिए स्लॉट चयन की प्रक्रिया रहेगी, मूंग एवं उडद उपार्जन के लिए कृषकों से पंजीयन के समय ही आधार नम्बर से लिंक बैंक खाता नम्बर लिया जाएगा एवं शेष प्रक्रिया यथावत रहेगी। कृषक से वर्ष 2024 की ग्रीष्मकालीन मूंग पैदावार में से मंडी एवं अन्य स्थान पर विक्रय की गई मूंग की जानकारी भरने की व्यवस्था कर कृषक द्वारा पंजीयन के समय प्रदाय की जाएगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7