Live India24x7

प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत “DAMINI” एप उपयोग करने के निर्देश

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 30 मई 2024/जन समुदाय को आकाशीय बिजली / वज्रपात आदि प्राक्रतिक आपदाओं से बचाब एवं आपदा प्रबंधन हेतु मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ग्रह विभाग, मध्य प्रदेश शासन, द्वारा DAMINI” ” एप के उपयोग करने के निर्देश दिए गये हैं। विगत वर्षों के दौरान प्रदेश एवं जिले में आकाशीय बिजली/ वज्रपात के कारण व्यापक स्तर पर जान माल का नुकसान हुआ है। अधिकांश घटनाओं में खेतों अथवा खुले क्षेत्रों में काम करने वाले लोग प्रभावित होते हैं। इसके कारण व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता, मैदानी स्तर तक चेतावनी प्रसारण की व्यवस्था तथा स्थानीय स्तर पर पूर्ण स्तर पर पूर्व तैयारी के उपायों द्वारा इन घटनाओं में जानमाल के नुकसान को रोका जा सकता हैं।
इसे दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में सभी विभाग के कार्यालयीन एवं फिल्ड के कर्मचारी, अधिकारी/ स्टाफ को Ministry of ESciences Government of India द्वारा विकसित मोबाईल एप “DAMINI” को अपने मोबाईल पर स्थापित (इंस्टाल) करने के निर्देश दिए गये हैं। ताकि संबंधित क्षेत्र में आकाशीय बिजली/वज्रपात की संभावना की जानकारी 24 घंटे प्राप्त हो सकेगी। इस माध्यम से नागरिकजन अपनी एवं जन समुदाय को आकाशीय बिजली / वज्रपात आदि प्राक्रतिक आपदाओं से बचाव के उपाय कर सकते हैं-
आकाशीय बिजली चेतावनी मोबाईल एप दामिनी के बारे में जानकारी
यह एप पृथ्‍वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तैयार किया गया है। इस एप को मोबाईल के प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जाता है। इसको शुरू करते समय यह जीपीएस लोकेशन को चालू करने का संदेश देता है, अतः जीपीएस लोकेशन हमेशा चालू रखें। इसके द्वारा आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति एवं समय को मोबाईल के स्थान से 20 एवं 40 किलोमीटर की परिधि में बताया जाता है। जब भी मौसम खराब दिखे इस एप को तुरंत चालू करें, इसमें दोनों परिधि के रंग के अनुसार निम्न निर्देशों का पालन करें
हरा रंगः आप सुरक्षित हैं, पीला रंगः सजग एवं सतर्क रहें लाल रंगः सुरक्षित स्थान पर जाएँ। इसी प्रकार आकाशीय बिजली गिरने के समय के निर्देशों को भी बिजली के रंग के आधार पर निम्न प्रकार से दर्शाया जाता है – नीला रंग: 21 मिनट में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना। नारंगी रंग- 14 मिनट में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना। लाल रंग- 7 मिनट में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना।
इसके साथ ही एप में दिये गए आकाशीय बिजली संबंधी निर्देशों को ठीक से पढ़ लेवें, जिससे आकाशीय बिजली से बचाव में महत्वपूर्ण चरणों से अवगत होने में सहायता मिल पाएगी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7