डिण्डौरी। आज जिले के शहपुरा मे आयोजित किसान सभा में किसानों ने अपनी विभिन्न मूलभूत समस्याओ पर विचार मंथन कर मुख्यमंत्री के नाम नहर सुधार,पेयजल,समस्त तहसीलों और कार्यालय में सीसीटीवी की सुविधा, खाद बीज,पौधारोपण और संरक्षण और गृहग्राम में पदस्थ राजस्व निरीक्षक को हटाने संबंधी 08 बिंदु अनुसार ज्ञापन सौंपा। किसानों ने चिलचिलाती धूप में रैली निकालते हुए अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया और तत्काल निराकरण करने को कहा जिससे समय रहते वर्षा के पूर्व किसानों की समस्याओं का समाधान हो सके।गृहग्राम में पदस्थ अधिकारी राजस्व निरीक्षक बलीराम साहू की मनमानी से परेशान किसानों ने राजस्व निरीक्षक को हटाने के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन किया जिससे किसानों का काम सुचारू रूप से हो सकेकार्यक्रम में भारतीय किसान संघ महाकोशल के संगठनमंत्री भरतभाई पटेल, संघ से भगीरथ,किसान नेता और अधिवक्ता संघ शहपुरा के अध्यक्ष अधिवक्ता दयाराम साहू जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मलकुमार साहू सहित लगभग 60 ग्राम से आए सैंकड़ों किसान उपस्थित रहे ।