धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार 5 जून 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार ‘‘विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर 8 जून से 12 जून तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को ग्रामसभा के आयोजन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु अधिकृत किया जाता है। नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र की ग्रामसभाओं के लिए एक शासकीय अधिकारी/कर्मचारी की नियुक्ति करेगा जो ग्रामसभा में लिये जाने वाले निर्णय के संबंध में ग्रामसभा को अवगत करावेंगे एवं उसका प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रस्तुत करेंगे। ग्राम सभाओं में नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत जारी दिशा-निर्देशों पर चर्चा, स्कूलों और आंगनवाडी केन्द्रों में स्वच्छ जल की उपलब्धता पर चर्चा, शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की व्यवस्था संबंधी चर्चा, कुपोषण मुक्त ग्राम पर चर्चा, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम सभा के समक्ष रखना एवं अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर (आरोग्यम) में प्रदाय की जाने वाली एवं स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं पर चर्चा एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से चर्चा की जायेगी।