Live India24x7

बकरीद को लेकर थाना परिसर में शांति सीमित की बैठक आयोजित

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू 

कानपुर देहात 8 जून आगामी 17 जून को ईद उल अजहा बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है इस दिन इस्लाम धर्म में बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा होती है जिसको लेकर शनिवार को थाना परिसर सट्टी में क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शांति सीमित की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में त्यौहार को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए जाने की बात कही गई तथा पर्व को और कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए उपस्थित सभी लोगों के सुझाव भी लिए गए इस दौरान थानाध्यक्ष शिव शंकर सट्टी उप निरीक्षक नियाज़ हैदर उप निरीक्षक राजीव सिंह ईदगाह के पेश इमाम मौलाना अब्दुल रहमान कासमी मौलाना कासिफ अयाजुल हसन मोहम्मद मियां हमजा मोहम्मद जकरिया पंचायत प्रतिनिधि आदि लोग मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7