धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 8 जून 2024/ राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ प्रोग्राम के अंतर्गत 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत पर्यावरण माह मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत शनिवार को जागरूकता रैली को लाल बाग परिसर धार से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन.एस.गेहलोद द्वारा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर मोदी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. शिंदे , जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नरेंद्र पवया, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ लक्ष्मी माहौर,व डॉ नरेंद्र नागर आयुष विभाग, जिला मलेरिया अधिकारी श्री धर्मेन्द्र जैन, पूनमचंद्र सोलंकी डाटा मैनेजर, श्री मुकेश मालवीय DCM, सीपीएचसी जितेंद्र यादव, समस्त कार्यक्रम अधिकारी, कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ, ANM आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रैलीलाल बाग परिसर से निकल कर धार शहर में भ्रमण करते हुए वापस लाल बाग परिसर में आकर समाप्त हुई।
पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर भव्य रंगोली बना कर पर्यावरण संरक्षण संदेश दिया गया। साथ ही हस्ताक्षर अभियान कर पेड़ लगाकर उनको संरक्षण करने का संकल्प सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा लिया गया। सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।