Live India24x7

बड़वानी।शासन के निर्देश अनुसार 5 जून से 15 जून क़ी अवधि मे चलाये जा रहे नमामि गंगे

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट

अभियान के तहत पाटी की बुदी पंचायत के कातर माता मंदिर प्रांगण मे सामूहिक रूप से स्वच्छता शपथ, सफाई और स्वछता रैली का आयोजित की गयी । कार्यशाला आयोजन मे नमामि गंगे अभियान के तहत जलसंरक्षण के कामों की पूर्णता, व नवीन कामों के चयन पर ग्राम पंचायतों से विस्तृत समीक्षा की गयी।इस अवसर पर विक्रम चौहान जिला महामंत्री भाजपा, थानसिंग सस्ते अध्यक्ष, रंजीत वास्कले, ग्राम पंचायतों के सरपंच,सीईओ नीलेश नाग, बारिया जी सहायक यंत्री, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री व जनपद स्टॉफ उपस्थित रहा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7