अरविंद पटेल लाइव इंडिया ब्यूरो जिला इंदौर
9 जून 2024 रविवार सांवेर जिला इंदौर मे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जन्म जयंती पर सांवेर में राजपूत समाज सकल पंच द्वारा भव्य पारंपरिक शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया विगत एक महीने से महेंद्र सिंह सांखला और समाज के युवा साथी गांव गांव जाकर लोगो को इस शौर्य यात्रा का निमंत्रण दे रहे है,सोशल मीडिया के माध्यम से भी सर्व समाज को रैली के लिए आमंत्रित किया, परिणामस्वरूप हजारो की संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए और शौर्य यात्रा ने भव्यता धारण कर ली। यात्रा में बैंड, डी.जे, घोड़ी,और ढोल ताशों पर युवाओं ने शस्त्रकला का प्रदर्शन भी किया। यात्रा में राजपूत समाज के कई संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बग्गी पर स्थित महाराणा प्रताप जी की तस्वीर, पधारे अतिथियों और समाजजनों का सांवेर के सभी वर्ग के लोगो और धार्मिक,राजनीतिक संगठनों ने मंच लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यात्रा चामुंडा माता मंदिर से प्रारम्भ होकर विश्राम गृह पर समाप्त हुई।