Live India24x7

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी पर पहली बार बड़वानी में वर्कशॉप

बड़वानी से धर्मेंद्र चौहान की रिपोर्ट 

बड़वानी शहर में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी पर वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है

जिसमें इंदौर शहर से मेंटर अनिल प्रजापत आ रहे हैं। श्री प्रजापत इंदौर सहित आसपास कई शहरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी पर वर्कशॉप में अपना व्याख्यान दे रहे हैं। वर्तमान दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी की प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इससे घण्टों का कार्य कुछ ही सेकण्ड हो रहा है।बड़वानी फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के हिमेश निमाड़े एवं निकेश मालवी ने बताया कि बड़वानी में दिनांक 13 जून, 2024 गुरुवार को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी पर वर्कशाप का आयोजन शहर के निजी होटल में रखा गया है। इस वर्कशॉप में बड़वानी जिले के आसपास के अंजड़, राजपुर, पानसेमल, ठीकरी, जुलवानिया, पाटी, सेन्धवा, पलसूद, निवाली, इन्दौर, खरगोन, खण्डवा, भाभरा, मनावर आदि से लगभग 100 से अधिक फोटोग्राफर्स इस वर्कशॉप का लाभ लेंगे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7