Live India24x7

जनसुनवाई में आए कुल 102 आवेदन

धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार  11 जून 2024/  जिला पंचायत सीईओ सविता झानिया  व अपर कलेक्टर श्री अश्विनी

कुमार रावत ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 102 आवेदन आए।

इस जनसुनवाई में सीमांकन करवाने,  निलंबन से बहाल करने , जमीन पर कब्जा दिलवाने , नामांतरण,  बटवारा करवाने, नाली निर्माण करना, रोड से अतिक्रमण हटवाने, पेंशन दिलवाने, अवैध नाला निर्माण को बंद करवाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7