धार, ब्यूरो चीप सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 12 जून 2024/ जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र ने बताया कि धार जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों में स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार शाला प्रवेशोत्सव 2024 मनाया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों तथा सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय स्तर के समाजसेवियों, शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं समाज के प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों को आमंत्रित कर उन्हें शालाओ में सहभागिता करवा कर विद्यार्थियों का उनके द्वारा उत्साहवर्धन एवं जीवन में सफलता के लिए अनुभव साझाकर प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से बच्चों से भेट करवायी जावेगी। आमंत्रित सदस्य बच्चों एवं विद्यालय के लिए उपयोगी सामग्री भी भेंट कर सकेंगे। शालाओ में विशेष भोज का आयोजन किया जावेगा। साथ ही प्रवेशित बच्चों व अभिभावकों का स्वागत किया जावेगा। पालकों से शालेय शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा व निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण तथा ‘‘भविष्य से भेंट’’ कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अपील की है कि सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, उद्योग पत्रकारिता, राजनीतिक क्षेत्रो में सफल व्यक्ति आने वाले कल के देश के ‘‘भविष्य से भेट’’ कर बच्चों को नयी दिशा देने के लिए उनका उत्साहवर्धन करने के लिए ‘‘शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम 2024’’ में अपनी भागीदारी निभाने में सहयोग देवें।