Live India24x7

श्री सिद्ध हनुमान जी मंदिर में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब अरुण गर्ग चीफ ब्यूरो लाइव इंडिया सतना स्टेशन

रोड बिहारी चौक स्थिति श्री सिद्ध हनुमान जी मंदिर में प्रत्येक मंगलवार को शाम 4:00 बजे इस गर्मी के सीजन

में स्थानीय व्यापारियों द्वारा शरबत जरूरतमंदों को बटबाया जाता है इसके पश्चात शाम 6:00 बजे से श्री सुंदरकांड का पाठ किया जाता है ठीक 8 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है यह सब कार्यक्रम में विशेष सहयोगी के रूप में आहूजा किराना स्टोर के संचालक और श्री संतोष हलवाई मामा भांजा नाश्ता दुकान के श्री मुकेश अग्रवाल श्री प्रकाश वर्मा श्री शंकर आदर्श गारमेंट श्रीमती संतोषी किशन पान मसाला एवं किशन पान भंडार श्रीअशोक बाशानी और अन्य श्रद्धालुओं द्वारा यह कार्यक्रम को में बड़चड कर हिस्सा लेते हैं

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज